#Karnal #VillageBadthal #Soldiers #Army<br />करीब 8 हजार लोगों की आबादी वाला Village Badthal Karnal से 25 किलोमीटर दूर है। इस गांव से 400 के लगभग Jawan Indian Army में सेवाएं दे रहे हैं। इसमें से कुछ रिटायर हो चुके हैं। कहा जाता है कि हरियाणा का ये इकलौता ऐसा गांव है जहां हर दूसरे घर से Fauji तैयार होता है। रिटायर फौजी राजकुमार ने कहा कि ये फक्र की बात है कि हमारे गांव के युवा देश की रक्षा करने के लिए सेना में भर्ती होते हैं।<br />